इंसानों के साथ इस समय गर्मी से पशु पक्षी भी परेशान है। जिसके चलते उनका जीना मुहाल हो रहा है । पानी से लेकर ठंडक लेने के लिए वे लोगों से सामान छुड़ाकर खा रहे हैं । बात करें शहर में बंदरों की तो बंदर लोगों के हाथ में ठंडी चीज देखकर ही छुड़ाकर भाग जाते हैं।

इस समय शहर में बंदरों की संख्या अधिक है । ऐसी गर्मी में उन्हें ना तो पीने के लिए पानी मिल पा रहा है और ना ही सर छुपाने के लिए ठंडी जगह। पेड़ों के कटान के बाद बंदर गर्मी से परेशान है । वह लोगों पर हमलावर हो रहे हैं । ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पानी या अन्य सामान लेकर जाता है तो बंदर झपटकर उसे छुड़ा लेते हैं। शहर में जगह-जगह ऐसे हालात देखे जा सकते हैं। बात करें पुराने शहर की तो वहां भी ऐसे ही हाल है। लेकिन लोगों द्वारा अपनी छतो पर पानी के इंतजाम कर दिए गए हैं। जिससे कि उन्हें परेशानी ना हो।