थाना ताजगंज क्षेत्र में होटल रमाडा के पास उस समय अफरा तफरी मच गई। जब सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक पेपर से भरा हुआ था और उसमें किन्हीं कारणों से आग लग गई । आग इतनी तेज थी के लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोक जब जाकर उसे आग लगने का पता चला । उसके बाद लोगों ने जैसे तैसे आप पर काबू पाया।

सड़क पर दौड़ते ट्रक में आग लगने से जहां एक और अफरा तफरी मच गई तो वहीं ड्राइवर की कार्य कुशलता के चलते बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने होटल रमाडा पर बने पार्क में लगी समर सेवल से आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। अगर ड्राइवर और पुलिस की सजकता नहीं होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक तमिलनाडु से दिल्ली की ओर पेपर रोल लेकर जा रहा था। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आज किन कारणों से लगी। लेकिन इस भीषण गर्मी में इस तरह के हादसे रोजाना देखने को मिल रहे हैं। वहीं राहगीरों की सजकता और शोर मचाने पर एक बड़ी घटना होने से रोक ली गई।
हाईवे रोड पर इस तरह की घटना से लोग हैरान रह गए। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि अगर लोग शोर नहीं मचाते तो उन्हें आग लगने का पता ही नहीं चलता और एक्सप्रेसवे पर पानी के कोई इंतजाम न होने से बड़ा हादसा हो सकता था।