सालों से जूता फैक्ट्री में कार्य कर रहे कर्मचारियों को बाहर करने पर कर्मचारियों ने श्रम आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए श्रीराम प्लास्टिक फाइंड नगर स्थित फैक्ट्री संचालक विपिन बंसल और रुचिर बंसल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मालिकों ने फैक्ट्री बंद करने के नाम पर गुमराह किया और उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है।

फाउंड्री नगर में श्रीराम प्लास्टिक के नाम से एक सोल फैक्ट्री सालों से संचालित थी। जिसमें करीब 50 वर्कर परमानेंट कार्य कर रहे थे। कंपनी के मालिकों द्वारा उन्हें फैक्ट्री बंद करने की बात कही थी। फैक्ट्री में घाटा होने के कारण उन्होंने 3 साल बाद फैक्ट्री बंद करने की बात कही थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने बात पलट दी और बिना बताए फैक्ट्री को बंद कर दिया । आज सालों से कार्य कर रहे कर्मचारी सड़कों पर आ गए । उन्होंने इस बात को लेकर आज श्रम आयुक्त कार्यालय प्रदर्शन किया और शिकायत दर्ज कराई के नियमानुसार अनुसार उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। अब इस उम्र में कहां जाएंगे उन्होंने कहा कि मालिकों द्वारा फैक्ट्री को बंद करने के लिए कई बार समय में बदलाव किया। लेकिन फैक्ट्री दो माह के अंदर ही बंद कर दी गई ऐसे में उनके परिवार सड़क पर आ जाएंगे।
इस बात को लेकर सभी कर्मचारी श्रम आयुक्त कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी पीड़ा अधिकारियों को बताई। उन्होंने कहा नियम के अनुसार जिस तरह कंपनी बंद करने से पहले कर्मचारियों को जो सुविधा और सूचना देनी चाहिए थी वह नहीं दी गई । ऐसे में वह क्या करेंगे अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन सभी कर्मचारियों को दिया है।