Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeक्राइमखड़ी कार से एक करोड़ के हीरे चोरी,थाना लोहामंडी के मादिया कटरा...

खड़ी कार से एक करोड़ के हीरे चोरी,थाना लोहामंडी के मादिया कटरा चौराहे की घटना

थाना लोहा मंडी के मदिया कटरा चौराहे पर चोरों ने बड़ी बरदात को अंजाम दे पुलिस के भी होश उड़ा दिए कार से समान लेने उतरे व्यापारी की कार से बैग उड़ा ले गये जिसमे एक करोड़ के हीरे रखे होने की बात सामने आई है|

जिले में एक बार फिर शातिर अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे पुलिस को बड़ी चुनौती दी है घटना थाना लोहामंडी के मादिया कटरा चौराहे की है जहा दो शातिर चोरों ने एक व्यापारी का कार में रखा बैग पार कर दिया|

आपको बता दे की व्यापारी चौराहे पर दही लेने के लिए गाड़ी से उतरा था इसी बीच दो चोरों ने कार में रखा बैग निकाल लिया और फरार होंगे व्यापारी वापस आया तो इसे जानकारी हुई तो इसके होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना  पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस को जब बेग में रखे समान की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया व्यापारी में मुताबिक बेग में करीब एक करोड़ के हीरे सोने के जेवरात सहित नगदी भी थी जिसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियो को भी दी गई जिसके बाद पुलिस अब इन शातिर चोरों की तलाश में जुट गई जिसके लिए आसपास के सी सी टी वी खंगाले जा रहे है पुलिस के लिए यह घटना बड़ी चुनौती बनी है जिसे खोलने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच तेजनकर दी है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments