Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeऑटोमोबाइलसिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने जिला आपूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन,राशन माफियाओं...

सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने जिला आपूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन,राशन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी बेखोफ राशन की कालाबाजारी

राशन की कालाबाजारी की रोकथाम कर,जांच कर उक्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन माध्यम से जनपद आगरा में राशन की हो रही कालाबाजारी को लेकर अवगत कराया और राशन माफियों पे कार्यवाही करने की मांग की |

जनपद आगरा में राशन की कालाबाजारी की जा रही है राशन माफिया गरीबों के हिस्से पर डाका डाल रहे हैं विभाग द्वारा कई बार राशन की कालाबाजारी को पकड़ कर उनके विरुद्ध मुकदमे भी लिखाए गए है लेकिन उसके बाद भी राशन की कालाबाजारी पर कोई रोकथाम नहीं है | जिसके चलते आगरा के सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने राशन की कालाबाजारी की रोकथाम कर,जांच कर उक्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया| ज्यादातर देखा जाता है राशन की कालाबाजारी लोग गैंग बनाकर करते हैं जबकि गैंग बनाकर अपराध करने वालों के विरुद्ध पैरवी कर गैंगस्टर की कार्रवाई भी करनी चाहिए |

इस संबंध में एक अहम कढ़ी यह भी है सरकारी राशन ले जाने वाले ट्रक गोदाम से निकलकर अपने साठ-गांठ वाले ढाबों पर और जगह पर कई घंटे तक ट्रकों को खड़े रखते जहाँ  सरकारी राशन की बोरियों को सप्लाई करते हैं इस मामले को गहरीनता से लेकर इस पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की संगठन द्वारा की गयी है| सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने  जिला आपूर्ति अधिकारी से यह भी निवेदन किया है की राशन विभाग ऐसी रणनीति बनाएं जिससे राशन माफिया के मंसूओं को पर प्रतिबंध लग सके | और सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आश्वासन भी दिया की इस संबंध में अगर संगठन को कोई भी जानकारी मिलेगी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने में अहम भूमिका निभाएगा |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments