राशन की कालाबाजारी की रोकथाम कर,जांच कर उक्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन माध्यम से जनपद आगरा में राशन की हो रही कालाबाजारी को लेकर अवगत कराया और राशन माफियों पे कार्यवाही करने की मांग की |

जनपद आगरा में राशन की कालाबाजारी की जा रही है राशन माफिया गरीबों के हिस्से पर डाका डाल रहे हैं विभाग द्वारा कई बार राशन की कालाबाजारी को पकड़ कर उनके विरुद्ध मुकदमे भी लिखाए गए है लेकिन उसके बाद भी राशन की कालाबाजारी पर कोई रोकथाम नहीं है | जिसके चलते आगरा के सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने राशन की कालाबाजारी की रोकथाम कर,जांच कर उक्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया| ज्यादातर देखा जाता है राशन की कालाबाजारी लोग गैंग बनाकर करते हैं जबकि गैंग बनाकर अपराध करने वालों के विरुद्ध पैरवी कर गैंगस्टर की कार्रवाई भी करनी चाहिए |