गर्मी बढ़ते ही शहर भर में आग लगने कि घटनाओं में अचानक से तेजी देखी जा रही है इसी के साथ अब इलेक्ट्रिक स्कूटी भी जानलेवा साबित हों रही है स्कूटी के आग लगने से घर का सामान भी जलकर खाक हो गया |

घटना थाना शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर की है जहाँ घर के अंदर लगे सॉकेट से स्कूटी चार्जिंग करते समय अचानक से धमाके के साथ स्कूटी में आग लग गई जिसके बाद आग पूरे घर में फेल गई देखते ही देखते घर का सामान भी जलने लगा जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का काफी सामान आग की भेंट चढ़ चुका था गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई वरना घटना और भी भयाभय हों सकती थी ||