भीषण गर्मी के दौरान हजारों लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । जिसके चलते लोग अधिकारियों और ठेकेदारों के चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं । लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्या अभी तक काम नहीं हुई है।

फतेहाबाद रोड स्थित होटल मानसिंह पैलेस के पीछे बगीची में सैकड़ो परिवार 20 दिनों से एयरटेल कंपनी की कमी के चलते पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस बात को लेकर कभी जल निगम तो कभी नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी द्वारा भूमिगत केबल डाली जा रही है। जिसके चलते कई क्षेत्रों में पानी की पाइपलाइन टूटने से सप्लाई बंद हो गई है। इस कारण लोग करीब 4 हफ्तों से परेशान है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन अधिकारी केवल अपनी जेब में भरने का काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया शिकायत के बाद अधिकारी आए और ठेकेदार से लेनदेन कर चले गए लेकिन समस्या का समाधान किसी ने भी नहीं निकला इस बात को लेकर हमने भी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया।
लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार बिना परमिशन के खुदाई कर रहा है। जगह-जगह गड्ढे होने से लोग परेशान हैं । सड़क धसने से क्षेत्र में कई सबमर्सिबल बैठ गई है । इस समय कार्य शहीद गोबर चौकी नगला मेवाती शहीद नगर 100 फुटा रोड क्षेत्र में चल रहा है । ठेकेदार की दबंगई के चलते लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। यहां तक की ठेकेदार ने कई सड़के जो की हाल ही में बनी थी । उन्हें भी खोद कर डाल दिया है। जिसका दुकानदार विरोध कर रहे हैं।