आगरा नगर निगम ने शहरवासियों को सीवरेज की समस्या से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार की है।इसके लिए नगर निगम आगरा ने विदेश से मशीन आयात की है। यह मशीन उन क्षेत्रों में सेप्टिक टैंकों को साफ करेगी जहाँ सीवर लाइन से कनेक्टविटी नहीं है।जल्द ही यह मशीन आगरा में स्थापित की जाएगी।

आगरा नगर निगम शहर को विश्वस्तरीय सुविधाओ से पूर्ण करने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार कर रहा है। नगर निगम आगरा ने उन क्षेत्रों के लिए जहाँ सीवर लाइन नहीं है के लिए विदेश से मशीन आयात की है जो सेप्टिक टैंक को खाली कर मलवे को कंपोस्ट में बदल देगी ।इससे पहले सेप्टिक टैंक के मलवे को नालों में फेंका जाता था जिससे पर्यावरण दूषित भी होता था। आगरा नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकजभूषण ने इस मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीन नगर निगम के उन स्थानों के लिए कारगर सिद्ध होगी जहाँ सीवर लाइन की कनेक्टविटी नहीं है।इस मशीन की कार्यविधि को समझकर यह जाना जा सकता है कि यह मशीन कितनी उपयोगी है। सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम नहीं यह कदम उठाया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मशीन को विदेश से आयात कर लिया गया है जो कि मुंबई बंदरगाह पर आ चुकी है आचार संहिता के हटने के बाद मशीन को आगरा लाया जाएगा।और स्थापित कर इसका संचालन शुरू किया जाएगा।