लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है गर्मी के कारण सड़कों पर और बाजारों में सन्नाटे फैले हुए हैं । ताजमहल जैसे स्मारक पर भी सैलानियों की संख्या कम होने से व्यापारी परेशान है। वहीं इस भीषण गर्मी में ताज परिसर में पानी की कमी के चलते लाइने लग रही हैं।

ताजमहल और उन स्मारकों का भ्रमण करने देश-विदेश से पर्यटक आगरा पहुंच रहे हैं । लेकिन गर्मी के कारण उनकी संख्या में कमी देखने को मिली है । गर्मी के चलते पर्यटक बीमार हो रहे हैं। इस भीषण गर्मी में जहाँ ताजमहल में पानी के लिए पर्यटकों की लाइने लगी देखी जा सकती हैं। धूप से बचाव को लेकर पर्यटक टोपी छाता और चश्मे का प्रयोग कर रहे हैं । लेकिन उसके बावजूद भी हाल बेहाल है।
पर्यटकों की संख्या कम होने से दुकानदार और व्यापारी भी परेशान है। उनका कहना है कि ग्राहक इस समय केवल गर्मी से बचाव के लिए ही पानी और अन्य सामान खरीद रहे है ।अगर बात की जाए व्यापार की तो एकदम चौपट हो गया है । अगर गर्मी के लिए यही हालात रहे तो संख्या में और भी कमी आ सकती है।