शहर में मेट्रो का संचालन 6 मार्च से शुरू हो गया है । लेकिन कुछ कमियों को लेकर आपके चैनल डीजी महाराज ने एक खबर को प्रमुखता से चलाया था। उसके बाद मेट्रो ने जानकारी दी के पानी की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई है । लेकिन अभी पार्किंग और अन्य स्थलों पर यह सेवा सुचारु नहीं है।

पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग में पानी की व्यवस्था न होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । लेकिन इस बात को लेकर मेट्रो के कर्मचारियों अधिकारियों ने जानकारी दी कि पानी की व्यवस्था यात्रियों के लिए स्टेशन पर की गई है। जबकि पार्किंग में सेवार्थ भाव से पार्किंग संचालक पानी की व्यवस्था करते हैं हालांकि अभी यह व्यवस्था नीचे शुरू नहीं की गई है । जल्दी इस व्यवस्था को भी सुचारु किया जाएगा। जबकि यात्री अधिकांश ऊपर ही पानी पीते हैं और वही शौचालय और पानी की व्यवस्था एक साथ की गई है।