अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है । बात करें अगर जल निगम और नगर निगम विभागों की तो उनके अधिकारी लोगों के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं। जिसके चलते लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत ताजगंज और कई वार्डों में विकास कार्य कराये गए थे लगभग 2 हजार करोड़ से अधिक रुपए के विकास कार्य होने के बाद भी जल निगम द्वारा अब उन्हीं क्षेत्रों में आरसीसी को काटकर नए चैंबर बनाए जा रहे हैं। जिसे लेकर क्षेत्रीय लोग रोष में दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरीके से रोड बनाई गई थी । उस तरीके से कार्य नहीं हो रहा है। जल निगम द्वारा बहुत ही घटिया सामग्री से चेंबर बनाए जा रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेंगे ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ लोग दिखाई दे र
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जिस तरीके से कार्य हो रहा है। उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । ठेकेदार के खिलाफ अधिकारियों से मुलाकात कर के शिकायत करेंगे। अब देखना यह होगा की क्या अधिकारी इस ओ ध्यान देते हैं या नहीं।