सरकार के लाख दावों के बाद भी लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। बात करें अगर शहर और देहात की तो केवल अधिकारियों के दावे ही सामने आते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी लोग गंदगी और समस्याओं का सामना कर रहे हैं। देहात क्षेत्र में गांव की गलियों में जहाँ नाली का पानी बह रहा है। वहीं तालाब भी भरे पड़े हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देहात क्षेत्र के बरौली अहीर ब्लॉक के गांव लकावली में लोग सालों से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। गांव में पानी निकासी के लिए कोई जगह नहीं है। जिसके चलते गलियों में पानी भरा हुआ है । वही साथ ही साथ नालियां ओवरफ्लो होने के चलते गली जलमग्न हो रही हैं। लोग अपने हाथों से नालियों को साफ करते देखे जा सकते हैं । बात करें अगर जन्म प्रतिनिधियों की तो कोई भी इन्हें देखने नहीं आता है । ग्रामीणों का कहना है कि वह खुद ही अपने हाथों से नालियों को साफ करते हैं । लेकिन ग्राम प्रधान एवं अन्य लोग कभी भी देखने तक नहीं आते हैं । जिसके चलते स्कूली छात्राओं एवं ग्रामीणों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान वोट न देने के कारण इन लोगों से नाराज है । जबकि गांव में और भी तालाब है उनकी सफाई कराई गई है । लेकिन इस तालाब की सफाई न करने के कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।