6 मार्च को मेट्रो का संचालन 6 स्टेशनों के बीच भले ही कर दिया गया हो ।लेकिन अभी कई ऐसी मूलभूत सुविधाएं हैं जो यात्रियों के लिए अभी शुरू नहीं की गई है । जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है।

यूपीएमआरसी द्वारा शहर में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। हालांकि अभी संचालन शुरू हुए 3 महीने हुए हैं। जिसमें रोजाना पांच से लेकर 6 हजार लोग सफर का आनंद ले रहे हैं । लेकिन अभी भी कुछ ऐसी सुविधाएं हैं जो यात्रियों को नहीं मिल पा रही हैं। बात करें पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन की तो वहां पर लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा नहीं है। वहां मौजूद कर्मचारी और यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। हालांकि मेट्रो द्वारा कुछ पानी के कैंपर मंगा कर रख दिए जाते हैं। लेकिन वह ना काफी ही दिखाई देते हैं।
वहीं इस भीषण गर्मी में जिस तरह पानी की व्यवस्था नहीं है। उससे साफ है की मेट्रो कर्मचारी और अधिकारी इस ओर ध्यन नहीं दे रहे हैं। जबकि ऐसे स्थान पर वाटर एटीएम या वाटर कूलर की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़े।