ताजनगरी आगरा में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद लगातार ताजनगरी के थाने और चौकियों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना सिकंदरा की पश्चिमपुरी चौकी का पुनर्निर्माण हुआ है। जिसकी शोभा देखते ही बन रही है।

जनपद आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद थाने और चौकियों की कायाकल्प में बदलाव होता नजर आ रहा है। साथ ही आपको बताते चलें कि जब से जनपद आगरा में पुलिस कमिश्नरी बनी है. तब से लगातार ताजनगरी के थाने और चौकियों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना सिकंदरा की पश्चिम पुरी चौकी का निर्माण कार्य किया गया है. जिसकी शोभा देखते ही बन रही है. आप वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह चौकी की सजावट की गई हैं||