Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeफाइनेंस-बिज़नेस8 नवम्बर से मीट एट आगरा के 16वें संस्करण का आयोजन, तीन...

8 नवम्बर से मीट एट आगरा के 16वें संस्करण का आयोजन, तीन दिवसीय महाकुम्भ को लेकर प्रेस के साथ साझा की जानकारी

8 नवम्बर से ताजनगरी में होगा जूता उद्योग का तीन दिवसीय महाकुम्भ मीट एट आगरा का आयोजन..जिसमें 35 से अधिक देशों के 200 से ज्यादा एग्जीविटर्स शामिल होंगे..मीट एट आगरा के अन्तर्गत आगरा ट्रेड सेंटर में पूरी दुनिया का फुटवियर बाजार एक ही छत के नीचे नजर आयेगा..

जूता उद्योग के महाकुम्भ के रूप में विख्यात लेदर फुटवियर कंपोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयर मीट एट आगरा के 16वें संस्करण आयोजन 8 नवम्बर से होने से जा रहा है..एफमेक के तत्वाधान में सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में जिसका आयोजन किया जायेगा..एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से अनवरत ये सिलसिला जारी है..जिसने पूरी दुनिया में व्यापार के मामले अलग पहचान बनायी है..इस बार भी 35 देशों के 200 से ज्यादा एग्जीविटर्स हिस्सा लेने आ रहे हैं..फेयर ऑर्गनाईजिंग कमेटी के चैयरमेन गोपाल गुप्ता ने कहा कि आगरा के जूता कारोबारियों के लिये यह खुशी की बात है कि मीट एट आगरा वर्ल्ड फुटवियर कलेण्डर में शामिल हो चुका है..

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मददगार साबित होते हैं..इस मौके पर सभी लोगों ने इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की खासियतें बतायीं और सफल आयोजन के लिये उत्साहित दिखे..इस दौरान एफमेक के कन्वीनर कैप्टन ए.एस राणा, महासचिव राजीव वासन, सचिव ललित अरोड़ा, एफएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, महासचिव नकुल मनचंदा, रोमी मगन के अलावा एफमेक के प्रदीप वासन, सुधीर गुप्ता, अनिरूद्ध सिंह आदि लोग मौजूद रहे..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments