रेलवे कर्मचारी संघ का चुनाव 26 जून को होना है। जिसके लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दौर था । जिसके चलते सभी कार्यालय में जाकर कर्मचारी और अधिकारियों से वोट देने की अपील की। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी प्रथा को खत्म करने की बात भी कहीं।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ कि ओर से उगता सूरज चुनाव चिन्ह का प्रचार करते हुए उगता सूरज पर कर्मचारी से मोहर लगाने की बात कही गई । इस चुनाव में अलग-अलग विभागों के आठ उम्मीदवार मैदान में है। वही अन्य कर्मचारी संघो द्वारा अपने अपने घोषणा पत्र जारी किए है। वहीं चुनाव चिन्ह उगता सूरज से खड़े होने वाले प्रत्याशियों ने कहा कि अब तक लाल सलाम का राज्य चला रहा था । जिसमें कर्मचारियों का शोषण होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जीतने के बाद कर्मचारियों की समस्याओं और उनकी मांगों को प्रमुखता दी जाएगी।