अपने काम के प्रति लापरवाही की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है जिले भर में बीते 24 घंटे में 56 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है|

आगरा में 24 घंटे के अंदर लगभग 56 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ के आदेश पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट की तीनों जोन में यह कार्रवाई की गई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने 31 पुलिसकर्मी सस्पेंड किये हैं। डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने 23 पुलिसकर्मी और डीसीपी ईस्ट अतुल कुमार ने 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है।
सस्पेंड हुए इन सभी पुलिसकर्मियों पर पासपोर्ट सत्यापन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, साइबर सेल संबंधित कार्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं। इन्हीं आरोपों की जांच के बाद इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।