Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeक्राइम22 वर्षीय युवती ने किया होटल के रूम में सुसाइड, सूचना पर...

22 वर्षीय युवती ने किया होटल के रूम में सुसाइड, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम गृह भेजा

आगरा के फतेहाबाद रोड टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस आने पंखे पर दुपट्टे से लटकी हुई युवती के शव को उतार कर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। युवती के आत्महत्या करने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

आगरा थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आत्महत्या करली। चेक आउट के टाइम होटल का स्टाफ रूम में पहुंच तो युवती का शव पंखे से लटकता चौक गया और इसकी सूचना होटल मालिक को दी। होटल मालिक ने युवती के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव उतारकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी । बताया जा रहा है कि युवती शुक्रवार को अपने घर से अलीगढ़ में होने वाले स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए टीम के साथ जाने की कह कर निकली थी। 22 वर्षीय युवती हॉकी की स्टेट लेवल की खिलाड़ी थी। एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि युवती ने कल शाम करीब चार बजे अपनी आईडी पर होटल स्टार ऑफ़ ताज में एक रूम लिया था। युवती रूम नम्बर 207 में रुकी थी जिससे के लिए एक युवक खाना लेकर होटल आया था और आधे घण्टे बाद चला गया था। पुलिस युवती के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट्स की छानबीन कर रही है और आने वाला युवक कौन था ये भी जानने की कोशिश में लगी हुई है परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

परिजनों ने बताया कि युवती बीडी जैन की छात्रा थी उसने इसी वर्ष बीडी जैन महाविद्यालय से एमए किया था वह शनिवार दोपहर में पिता से अलीगढ़ में होने वाले स्पोर्ट्स मीट में भाग लेने की बोल कर घर से निकली थी। रविवार शाम को पिता के कॉल करने पर बताया कि वह अलीगढ़ पहुंच गई है। ताजनगरी में तमाम होटल ऐसे हैं जिसमे लोकल आईडी पर रूम दिए जाते हैं लेकिन क्षेत्रीय पुलिस इन होटल संचालको पर कोई ठोस कार्यवाहीं नही की जाती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments