ताजनगरी आगरा 14 जून को जय श्री राम के जयघोष से गूंजेगा आपको बता दे रामभक्तो कि 108 बातानुकूलित बसों के साथ शिवगंज, सुमेरपुर राजस्थान से अयोध्या जा रही विशाल अयोध्या यात्रा का आगरा में पड़ाव होगा,,,यह जानकारी यात्रा के स्वागत अध्यक्ष पूरन डाबर ने प्रेस पता कर होटल भावना क्लार्क्स इन में दी|

बुधवार को होटल भावना क्लार्क्स इन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यात्रा के स्वागत अध्यक्ष पूरनडाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीजी सनातन सेवा संस्थान, शिवराज सिरोही राजस्थान से आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ के नेतृत्व में यात्रा के श्री राम रथ में विराजमान पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष एवं 1600 किलो हनुमान गदा के पावन दर्शन होंगे ,जिनकी पूजा अर्चना एवं स्वागत कार्यक्रम राम भक्तों द्वारा किया जायगा ,,,,आपको बता दे श्री राम रथ की बाबा मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना और भव्य आरती होगी। गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट हनुमान जी के मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा|