फतेहाबाद तहसील में छतरिया पूरा गांव में जिला प्रशासन आगरा द्वारा एक धर्मस्थल से कुछ मूर्तियों को हटाया गया है.. प्रशासनिक अधिकारियों का तर्क है कि वह जमीन सरकारी थी.. जिस पर कब्जे की कोशिश की गई थी..तो वही तहसील फतेहाबाद में मौजूद तहसीलदार को ज्ञापन देकर हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने चेतावनी दी है…

बुधवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारीयो ने तहसील फतेहाबाद में मौजूद तहसीलदार रजनीश वाजपेई को ज्ञापन दिया.. ज्ञापन के माध्यम से हिंदू महासभा के पदाधिकारीयो ने कहा कि जिस धर्मस्थल पर से प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध कब्जा बताते हुए मूर्तियों को हटाया है.. वह आरोप निराधार है.. लिहाजा जिला प्रशासन आगरा फिर से धर्मस्थल पर मूर्ति लगाने की इजाजत दे अन्यथा ऐसी स्थिति में धर्मस्थल के महंत ने मूर्ति सहित जल समाधि लेने की चेतावनी दी है..
दरअसल आपको बताते चलें कि फतेहाबाद तहसील के अंतर्गत छतरिया पूरा गांव में जिला प्रशासन की ओर से धर्मस्थल पर कार्यवाही की गई है…जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि धर्मस्थल को जिस जमीन पर बनाया गया है… वह जमीन सरकारी है… जिला प्रशासन ने जमीन खाली कराते हुए धर्मस्थल से मूर्तियां भी हटवा दी..
बुधवार को मंदिर के महंत मूर्ति लेकर जिला प्रशासन आगरा को सौंपने पहुंचे थे.. मगर ताजनगरी आगरा में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते एसडीएम फतेहाबाद नहीं मिले.. महंत ने चेतावनी दी है कि अगर धर्म स्थल पर मूर्तियां नहीं लगाई गई तो जहां हिंदू महासभा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन करेगा तो वही मंदिर के महंत मूर्ति सहित जल समाधि लेंगे