स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले प्रकरण में राष्ट्रीय वंचित समाज पार्टी के प्रत्याशी द्वारा इस पूरे मामले में आरोपियों की जबान काटने और हाथ काटने को लेकर इनाम की घोषणा के बाद अब हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया है जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना सदर का घेराव कर कार्यवाही की मांग की||

लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राष्ट्रीय वंचित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर सभा के दौरान जूता फेंकने का मामला सामने आया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था इसके बाद राष्ट्रीय वंचित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद द्वारा एक वीडियो वायरल कर कहा गया था कि जिन लोगों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने का काम किया है उनकी जबान काटने और हाथ काटने वाले को होतम सिंह निषाद द्वारा 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब हिंदूवादी संगठनों के नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित है जिसके चलते इन नेताओं ने थाना सदर का घेराव कर शिकायती पत्र दिया है हिंदूवादी नेताओं का कहना है ऐसी हिंसक सोच वाले व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ||