ताजनगरी में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में कई नामचीन कवियों ने शिरकत की..आराधना संस्था और हिंदी साहित्य अकादमी के निर्देशन में जिसका आयोजन किया गया..कवि सम्मेलन में कवियों ने जीवंत विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की और मातृभाषा हिंदी पर विशेष जोर दिया..

हिंदी दिवस के मौके पर आगरा में आयोजित कवि सम्मेलन में विश्व विख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से सबका मन मोह लिया..इस कवि सम्मेलन का आयोजन आराधना संस्था और हिंदी साहित्य अकादमी ने मिलकर किया..जिसकी मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान और मुख्य वक्ता आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत थी..आज देश विदेश में हिंदी का मान बढ़ाने में इन साहित्यकारों का बड़ा योगदान है..जिसके लिए सभी लोगों ने मंचासीन कवियों की प्रशंसा की..हिंदी की गरिमा को देश दुनिया में फेलाने वाले कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से सभी श्रोताओं को खूब गुदगुदाया..जिसमें श्रृंगार रस के बड़े कवि डॉ. विष्णु सक्सेना कवि सम्मेलन का खासा आकर्षण रहे..हिंदी दिवस के मौके पर कवियों ने मातृभाषा को सदैव महत्व देने की बात पर जोर दिया..
इस कार्यक्रम में प्रसिद्घ कवियों के अलावा गाजियाबाद से पधारे जीएसटी अधिकारी बीपी मिलिंद सहित शहर के साहित्य प्रेमी लोग बड़ी संख्या में मौजुद रहे..जिन्होनें कवि सम्मेलन का जमकर आनंद लिया..