हजरत शाह अमीर आबूउल्लाह के 385 वे उर्स का आगाज सज्जादानशीन हजरत सय्यद मोहतशीम अली अबुल उलाई द्वारा एहरारी झंडा रोहड़ के साथ किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे

हजरत शाह आमिर अबुल उला के 385 वें उर्स के शुभारम्भ पर दरगाह प्रांगण में अपने बुजुर्गों की रवायत को कायम रखते हुए मौरूसी सज्जादानशीन और दर्गाह्नाशियों ने एहरारी झण्डा रोहण कर उर्स की शुरुआत की। उर्स के आगाज के मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे उर्स में शामिल होने के लिए आगरा ही नहीं देश भर से जायरीन दरगाह पहुंचते है और अपनी अकीदद पेश करते है
इस अवसर पर मौरूसी सज्जादानशीन द्वारा देश की तरक्की व उन्नति के लिए विशेष दुआ की ।