शासन प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। हाल ही में बनी स्मार्ट सिटी के तहत सड़क दरकने लगी हैं । इस बात को लेकर सपा नेताओं ने नगर निगम की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।उनका कहना है स्मार्ट सिटी के कार्य में जिस तरह धांधली हुई उससे साफ है कि जिस तरह सड़क बैठ रही हैं । अधिकारियों के कार्य पर सवाल खड़े कर रही है।

देश की कई शहरों को स्मार्ट बनने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए। वही शहरों में पानी की निकासी जलापूर्ति एवं सड़क बनाई गई। जिससे कि शहर को सुंदर और अच्छा दिखाया जा सके । लेकिन उसके बावजूद भी जिस तरह कार्य में धांधली हुई। उससे साफ है की करोड़ों रुपए का बंदर बांट अधिकारियों द्वारा कर लिया गया । इस बात को लेकर आगरा के फतेहाबाद रोड पर विकास कार्य कराए गए। लेकिन चंद महिनो में ही यहां उनकी पोल खोल खुलती दिखाई दे रही है । इस बात को लेकर सपा नेता राजपाल यादव ने अधिकारियों की अनदेखी और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ी करते हुए बताया।