शहर से लेकर देहात तक अधिकारियों की कमी और लापरवाही के चलते हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । एसी में बैठे अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है । जिसके चलते लोग जल भराव और गंदगी से गुजरने को मजबूर है।

ब्लॉक बरौली अहीर के गांव सोना की घड़ी में इस समय हजारों लोग जल भराव और गंदगी से परेशान है। लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है तो वही गंगाजल की लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदकर डाल दिया गया है। जिसमें रोजाना लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं । लेकिन अधिकारियों और ठेकेदारों को इससे कोई लेना देना नहीं है। स्कूली छात्र-छात्राएं और बुजुर्ग रोजाना गिरकर घायल हो रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी इस और कोई संज्ञान नहीं ले रहे। पानी निकासी न होने से मुख्य रास्तों पर जल भराव हो गया है। वहीं ठेकेदार ने बिना परमिशन के सड़कों को खोद दिया है। लोगों ने बताया हाल हि में यहां आरसीसी का कार्य हुआ था । लेकिन ठेकेदार ने मनमानी करते हुए उन्हें खोद कर डाल दिया है। लोग घरों से भी नहीं निकल पा रहे हैं। आपको बता दें कि शमशाबाद रोड स्थित सोनाघड़ी में बद से बत्तर हालत है।