कागरोल के सोंगा गांव में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब सेना का एक विमान अचानक क्रैश होकर जमीन पर गिर गया गनीमत रही की पायलट ने पहले ही साथी के साथ कूद कर जान बचाई हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए ||

ताज नगरी आगरा के कागरोल के सोंगा गांव में सेवा का एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया गनीमत रही कि इसमें मौजूद दो पायलट हादसा होने से पहले ही विमान से कूद गए और उनकी जान बच गई विमान गांव के एक खाली खेत में जा गिरा और देखते ही देखते विमान आग का गोला बन गया
हादसा होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए इसके बाद स्थानीय पुलिस और सुना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हाथ से की वजह की जांच पड़ताल शुरू की जा रही है कि आखिरकार हादसे की क्या वजह रही