क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 21 जून 2024 को, साई की तकिया, एम०जी०रोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा लगभग 300 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

आगरा क्षेत्र के साई की तकिया, एम०जी०रोड परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 21 जून 2024 को प्रातः 10:00 बजे से निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा लगभग 300 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल (रोजगारसंगमडाटयूपीडाटजीओवीडाटइन) पर अथवा एन0सी0एस0पोर्टल(एनसीएसडाटजीओवीडाटइन) पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराकर दिनांक 21-06-2024 तक आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।