ताज नगरी आगरा में यूं तो समाज सेवा के क्षेत्र में कई संस्थाएं काम कर रही हैं। लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिन पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सिस्टम तो सुधरेगा संगठन द्वारा दिनांक 27 मई को डीसीपी ट्रैफिक को ज्ञापन देकर कृषि संबंधी वाहनों का व्यावसायिक गतिविधियों में उपयोग होने को लेकर चिंता जताई है और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

ताज नगरी आगरा में समाज सेवा के क्षेत्र में उभरती हुई संस्था सिस्टम तो सुधरेगा संगठन द्वारा डीसीपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कृषि उपयोग में आने वाले वाहनों का व्यावसायिक कार्यों में उपयोग किए जाने पर चिंता जताई गई है ।और संस्था के लोगों द्वारा कहा गया है कि इस पर उचित कार्यवाही की जाए।संगठन के अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा बताया गया है कि डीसीपी ट्रैफिक को अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली कृषि वाहन कृषि कार्यों के लिए वैध हैं।लेकिन उसका कमर्शियल उपयोग किया जाता है ।उसके साथ ओवरलोडिंग के साथ सड़क पर मौत का कारण बनकर घूमते हैं । स्पीड से रोड पर दौड़ते हैं और हादसों का कारण बनते हैं। डीसीपी ट्रैफिक को इस मामले से अवगत कराया है।इसके अलावा इससे संबंधित जो भी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं ।इसको संज्ञान में लाकर अधिकारी इस पर उचित कार्रवाई करें यही संगठन ने निवेदन किया है ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज के विरोध में जो लोग काम कर रहे हैं उनके खिलाफ आवाज उठाना इस संगठन का प्रमुख कार्य है।