थाना सदर की शहीद नगर क्षेत्र में उसे वक्त अपरा तफरी मच गई जब एक घर में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई इस हादसे में दो बच्चे झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है |

शहर में लगातार हो रही आग लगने की घटनाओं में एक और आग लगने की सूचना मिली घटना थाना सदर के शहीद नगर इलाके की है जहा अचानक एक घर में सिलेंडर फटने से आग लग गई सिलेंडर फटते ही क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया छेतरीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू करते हुए दमकल विभाग को सूचना दी इस हादसे में दो बच्चे झुलस गए|