सिंचाई विभाग की टीम पर बराड़ा गांव में दबंगो द्वारा किए गए हमले के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न करने पर कर्मचारी संघ में खासा आक्रोश है जिसको लेकर संगठन के सदस्यों द्वारा जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही कि मांग की ||

बीते दिनों बराड़ा गांव में अवैध पुलिया को तोड़ने गई सिंचाई विभाग की टीम के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट को लेकर कर्मचारी संगठन मुखर होते जा रहे हैं पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न करना इसकी वजह माना जा रहा है कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी आगरा को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया इसी के साथ उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की बल्कि घटना को अंजाम देने वाले मौके से पकड़े गए दो आरोपियों को भी छोड़ दिया उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो कर्मचारी संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए वाद्य होंगे ||