थाना मलपुरा के बरारा गांव में दबंग बिल्डर द्वारा सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश में असहयोग आंदोलन का ऐलान कर गिरफ्तारी की मांग की है ||

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और धमकी की घटना के 1 माह बीत जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर अब संगठन के पदाधिकारी आक्रोशित है जिनका आरोप है की आरोपित खुले में घूम रहे हैं और कर्मचारियों को राजीनामा के लिए धमकी दे रहे हैं इन सभी चीजों को लेकर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 6 जून तक असहयोग आंदोलन की घोषणा की है इसके बाद भी अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिससे कि सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्रता करने वाले लोगों को सबक सिखाया जा सके ||