Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअन्यसिंचाई बन्धु की बैठक हुई आयोजित,बैठक में आदर्श नहर बनाये जाने के...

सिंचाई बन्धु की बैठक हुई आयोजित,बैठक में आदर्श नहर बनाये जाने के दिए निर्देश

आगरा में दिनांक 11.06.2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु बैठक आयोजित हुई। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे| जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु बैठक आयोजित हुई। बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, जल-निगम आगरा, के अधिकारी उपस्थित रहे तथा अधिशासी अभियन्ता, निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा एवं सिंचाई खण्ड, हाथरस अनुपस्थित रहें। जिस पर अध्यक्ष मंजू भदौरिया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि आगरा श्यामौ एवं गढसानी को आदर्श नहर बनाया जाने हेतु शासन से बजट की मांग की गयी है। बजट प्राप्त होते ही उक्त नहरों को आदर्श नहर बनाने हेतु कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि इरादतनगर को भी आदर्श नहर बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायें।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनजर बिजली को रोस्टर फ्री कर दिया है। जिसके तहत् 24 घण्टे बिजली की निर्वाध आपूर्ति शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में की जायेगी।  अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये की भीषण गर्मी के मद्देनजर शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्कूल है वहां पर स्कूल टाईम में बिजली की कटौती नही की जायें,,आपको बता दे अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बार-बार निर्देशित करने के बाबजूद भी नहरो पर लगे विद्युत पोल नहीं हटाये जा रहे है, जल्द ही नहरो पर से पोल हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

अध्यक्ष द्वारा जल निगम को निर्देश दिये गये कि “हर घर नल“ परियोजना के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक तथा दिसम्बर 2024 तक हर हाल में पूर्ण कराया जाये। जहां-जहां पाईप लाइन के लिए सडक खोदी जा रही है। उसको तुरन्त ही सही कराया जाये। जिससे किसी भी जन मानस को असुविधा का सामना न करना पड़ें।बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें। अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा श्रीमती मंजू भदौरिया जिला पंचायत द्वारा की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments