सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में आस्था का सैलाब देखने को मिला । सुबह से ही मंदिरों में बम बम भोले के जयकारों की गूंज दिखाई देने लगी। हजारों की संख्या में आगरा के सभी शिवालयों पर कतारे लगने लगी और लोग आस्था के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते नजर आए।

सावन के पहले सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर में पहले मेला लगा रात 12 बजे से ही लोगों का सैलाब उमडने लगा और सुबह तक लाखों की संख्या में लोग मेले में शामिल हुए। मंदिर कमेटी की ओर से मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो । इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई थी। वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मेले में मुस्तेद दिखाई दिया। वाहनों की आवाजाही भीड़ को देखते हुए रोक दी गई । मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया की भक्तों के लिए सभी सुविधाएं की गई है। जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो।