ताज नगरी आगरा में सामाजिक कार्यों में पहल करने वाली एक संस्था ने जीवन के लिए बेहद जरूरी जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता की नेक पहल की है।संस्था द्वारा आने वाले समय में पानी को लेकर होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक लघु फिल्म जल के लोकार्पण को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

ताज नगरी आगरा में सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी संस्था के सदस्यों द्वारा भविष्य में जल की कमी को लेकर होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। संस्था के सदस्यों द्वारा जल संरक्षण के लिए और लोगों में पानी के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक लघु फिल्म जल का लोकार्पण 12 मई को किया जाएगा। इसको लेकर संस्था के सदस्यों ने दिनांक 9 मई को प्रेस वार्ता कर पोस्टर विमोचन किया। प्रेस वार्ता में डॉक्टर टीवी शर्मा ने बताया कि सभी जीवधारियों का शरीर जल अग्नि वायु भूमि और आकाश तत्व से बनता है फलता है फूलता है इसमें सबसे सीमित उपलब्धता वाला संसाधन है जल उसमें भी पेयजल तो बहुत ही सीमित है अतः जल के बुद्धि युक्त उपयोग पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। इसके अलावा लघु फिल्म के डायरेक्टर सूरज तिवारी ने कहा कि जल के दुरुपयोग को रोकना और भविष्य के लिए जल संसाधनों के भंडारणों की समृद्ध व्यवस्था करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है ।किसी विषय पर जन जागरूकता के लिए संस्था द्वारा बनाई गई लघु फिल्म जल लोगों को जागरूक करेगी।