गुरु पूर्णिमा के पावन दिन पर कमला नगर स्थित साई धाम मंदिर से साई पालकी का आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में साई भक्त उमड़ पड़े और साई पालकी का जगह जगह साई भक्तो द्वारा भव्य स्वागत किया गया |

साई धाम मंदिर आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन साई पालकी का आयोजन किया जाता है समिति द्वारा किया गया यह लगातार 18 वा आयोजन है कमेटी द्वारा साई पालकी मंदिर से शुरू होकर कमला नगर छेत्र के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए बल्केश्वर मार्ग से मंदिर पर आकर संपन्न होती है साई पालकी के भ्रमण के दौरान जगह जगह साई भक्तो द्वारा भव्य स्वागत किया गाय और आरती उतारी गई इस आयोजन के लिए जिले भर से साई भक्त पहुंचते है और साई का आशिवाद प्राप्त करते है पालकी आयोजन में बड़ी संख्या में झाकियां भी शामिल की गई थी आयोजन के दौरान सभी भक्त भक्ति भाव में सराबोर नजर आए|