अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। जिसके चलते चंबल नदी पर तमाम ऐसी नाव चल रही हैं जो अवैध तरीके से संचालित है। उनके संचालन से कई जाने बाल बाल बची है ।लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

थाना पिनाहट क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे अवैध रूप से नाव संचालन किया जा रहा है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही । जिसके चलते एक नाब ह करीब एक दर्जन बाइक और लोगों को लेकर भिंड की ओर से पिनहाट की ओर आ रही थी । इसी दौरान नाव बजन के चलते पलट गई। लोगों ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई । वहीं सभी बाइक चंबल नदी में डूब गई। लोगों ने अपनी बाइकों को निकाल लेकिन पानी भरने से वह खराब हो गई। इस बात को लेकर नाव में सवार लोगों ने बताया।