धर्मांतरण विधि विधेयक 2024 के विरोध में सर्व ईसाई समाज ने निकाला पैदल जुलूस..बड़ी संख्या में जमा होकर कलक्टरेट पहुंचे लोगों ने इस बिल को खारिज करने की मांग उठाई..महासभा के लोगों ने कहा कि इस बिल की आड़ में मसीह समाज के लोगों को उनके उत्पीडन का डर सता रहा है..

सरकार के द्वारा धर्मांतरण विधि विधेयक 2024 लागू करने की तैयारी से ईसाई समाज अपने आप को असहज महसूस कर रहा है..जिसके चलते सर्व इसाई महासभा के लोग बड़ी संख्या में एकजुट हुए और पैदल मार्च निकला..महासभा के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जिसके जरिये इस विरोध को पारित न करने की अपील की..
इसाई समाज के लोगों का कहना है कि आए दिन धर्मांतरण की आड़ में उनके लोगों के साथ मारपीट घटनाएं सामने आ रही हैं..इस बिल के पास होने से ऐसी घटनाओं को बढावा मिलेगा..