जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सुखमनी सेवा सभा द्वारा व्यानी परिवार के सहयोग से रामलाल वृद्ध आश्रम में एक अलौकिक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया..संगत से भरे हुए खचाखच हाल में समूह संगत ने अमृत रस का रसपान किया..

जन्माष्टमी के मौके पर सुखमनी सेवा सभा और ब्याणी परिवार इस त्यौहार को मनाने के लिए रामलाल वृध्दा आश्रम पहुंचे..जहां सब लोगों के साथ मिलकर सभी ने इस पावन त्यौहार को मनाया..इस अवसर पर एक अलौकिक कीर्तन दरबार भी किया गया..वहा मौजूद समस्त संगत ने उसका आनंद लिया..संस्था के लोगों ने बताया कि वृद्ध आश्रम में रह रहे लोग भी भगवान का ही स्वरूप है..इनके साथ त्यौहार मनाकर एक पारिवारिक माहौल और आत्मीय सुख मिला है..