छावनी परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों से अभद्रता को लेकर दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सफाई कर्मचारियों में आशा आक्रोश जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों ने छावनी परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक क्षेत्र से कूड़ा ना उठाने की बात कही ||

छावनी परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मियों से अभद्रता का मामला सामने आया है सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई और जाति सूचक शब्द बोले गए जिसको लेकर सफाई कर्मियों ने थाना सदर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था बावजूद इसके पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों में खासा आक्रोश है ||
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छावनी परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है सभी का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है उनके द्वारा काम नही किया जायेगा ||