समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर फतेहाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बाल्मिक जयंती का आयोजन किया गया इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने भगवान वाल्मीकि की चित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचार रखें
महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्देश जारी किए गए थे इस मौके पर जिला कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पार्टी नेताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया और सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना करने के साथ अनेक धार्मिक ग्रंथो की भी रचना की महर्षि वाल्मीकि ने जाति धर्म से ऊपर समान था और मानवता पर जोर दिया इसी के साथ पार्टी नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी उन्हीं के बताएं रास्ते पर चलने का काम कर रही है और पी डी ए का नारा देकर सभी को सम्मान और सम्मान अधिकार दिलाने का काम कर रही है