यूजीसी नीट परीक्षा परिणाम को लेकर विरोध अब तेज होता जा रहा है| परिणाम रद्द करने और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने जिला मुख्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा|

नीट परीक्षा परिणामों में धांधली की शिकायतो के बीच अब सभी विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर है जिसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल पड़ा है लाखों छात्रों की भविष्य की जनता को लेकर छात्रों के समर्थन में विपक्षी राजनीतिक दल सड़कों पर संघर्ष को तैयार है इसी क्रम में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ताजनगरी आगरा के जिला मुख्यालय पर समर्थकों के साथ पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा विज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि हाल ही में आए नीट के परीक्षा परिणाम को रद्द किया जाए और शिक्षा मंत्री को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए इसी के साथ परीक्षा कराने वाली एजेंसी के खिलाफ भी मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जानी चाहिए|