हाथरस में हुए सत्संग हादसे में कई कस्बे व शहरों के लोग शामिल थे। हादसे में मृतकों के परिवारजनों से मिलने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य धनौली पहुंचीं और उन्हें शोक मे देख भावुक उठी।

हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में जनपद आगरा से लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं की असमय मृत्यु हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों सहित घायलों को त्वरित रूप से मदद प्रदान की जा रही है। इसी श्रृंखला में उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण विधानसभा के धनौली गांव पहुंचीं, जहां एसडीएम सदर एवं नायब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री ने मृतक राधा पत्नी मुरारीलाल और संगीता पत्नी सुरेश कुमार के परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से 02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदान किये।
चेक प्राप्त करके परिवारिजन भावुक हो गये और गमगीन माहौल देखकर कैबिनेट मंत्री ने भी भावुक होकर परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार साथ खड़ी है। कैबिनेट मंत्री ने मृतकों के परिजनों से मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत कहा कि पीड़ित परिवारों की आगे भी यथासम्भव मदद की जाएगी। पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी मदद की जाएगी।