थाना एत्मादपुर के बरहन रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शराब लेकर जा रही गाड़ी से अचानक शराब की पेटियां गिर गई जिसे देख वहा मौजूद लोगो में शराब लूटने की होड़ लग गई और भीड़ ने शराब लूट ली |

मामला एत्मादपुर के बरहन रोड का है जहा एक अजब ही मंजर नजर आया वीडियो में आप देख सकते है की सड़क के बीच में शराब की पेटियां पड़ी है जो की शराब ले जा रही गाड़ी से अचानक ही गिर गई जिसे देख क्या महिलाए क्या पुरुष सभी लोग शराब को लूटने की होड़ में लग गए देखते ही देखते सड़क पर पड़ी सारी शराब की बोतलों को लोगो ने से गायब कर दिया जिसका वीडियो बहा मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया |