शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ई रिक्शा व्यापारियों और आमजन के लिए आफत बने हुए हैं। जहां चौराहों पर आड़े तिरछे वाहन खड़े करने से जाम के हालात पैदा हो जाते हैं तो वहीं व्यापारी परेशान हैं दुकानों के आगे ई रिक्शा खड़े होने से उनका व्यापार चौपट हो रहा है।

शहर के व्यस्त चौराहे बेलगंज पर ई रिक्शा चालकों का आतंक इस तरह है कि उनसे लोग परेशान हैं। नाबालिक सड़कों पर वाहन चला रहे हैं । जिसके चलते चौराहे पर कई बार ई रिक्शा पलटने से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। वहीं व्यापारियों ने आरोप लगाते यह कहा की ई रिक्शा चालक अधिकांश नई उम्र के लड़के हैं जो स्कूली छात्राओं के साथ बदतमीजी भी करते हैं। लेकिन चौराहे पर बैठी पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है ।
वहीँ माल गोदाम से आने वाले सीमेंट के ट्रक यहां से गुजरते हैं तो भयंकर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहता है। लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। शनिवार दोपहर को एक ई रिक्सा पलटने से एक व्यक्ति का पैर टूट गया। वहीं दुकानदारों ने अन्य सवारियों को जैसे तैसे निकाला । पुलिस ने ई रिक्शा अपने कब्जे में ले लिया है । इस बात को लेकर व्यापारियों ने जानकारी दी।