वायु विहार मार्ग की बदहाली को लेकर वायु विहार के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग कर रहे हैं। वायु विहार मार्ग की बदहाली को लेकर विभिन्न कॉलोनियों के वाशिंदों में भारी आक्रोश है।

कई वर्षों से खराब पड़े वायु विहार मार्ग के नवनिर्माण न होने से सैकड़ों घटनाएं घट चुकी हैं, जिसमें छात्र, मजदूर, वृद्ध घायल हो चुके हैं। शासन की मंशा के विपरीत एडीए/पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, लेकिन मार्ग के निर्माण की कार्यवाही धरातल पर शून्य है। इससे अक्रोशित होकर आज उदय पैलेस वायु विहार पर क्षेत्रीय जनों की बैठक हुई। बैठक में सड़क निर्माण के लिए लम्बे संघर्ष की रूपरेखा तय की गई
स्थानीय जनों में सड़क की बदहाली के कारण जबर्दस्त गुस्सा है, उन्होंने वायु विहार सड़क को ब्लॉक करके अनिश्चित कालीन धरना देने की मांग की, लेकिन संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि पहले मंडलायुक्त को एक ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी जनों ने वायु विहार सड़क की बदहाली के कारण नारे लिखी हुई विभिन्न तख्तियों के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया और गूंगे बहरे प्रशासन को जगाने का कार्य किया।
।