ताजनगरी आगरा में एकादशी के दिन दिनांक 19 मई 2024 को श्री मोरबी नंदन सेवा मंडल के तत्वाधान में निशान यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों श्याम भक्तों ने भीषण गर्मी को मात देते हुए हिस्सा लिया। निशान यात्रा का श्याम गली अमरपुरा बोदला से शुरू होकर विभिन्न स्थानों पर होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर समापन हुआ।

ताजनगरी आगरा में श्री मोरबी नंदन सेवा मंडल के तत्वाधान में दिनांक 19 मई 2024 को विशाल निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों श्याम भक्तों ने हिस्सा लिया। निशान यात्रा श्री मोरबी नंदन सेवा मंडल द्वारा कराई जा रही देश की पहली सात दिवसीय श्री खाटू श्याम भागवत कथा को लेकर निकाली गई है। बताते चलें कि 8 जून 2024 से कोठी मीना बाजार में भारत की पहली सात दिवसीय श्री खाटू श्याम भागवत कथा का आयोजन श्री मोरबी नंदन सेवा मंडल द्वारा कराए जाने की बात कही है।जिसको लेकर जल्द ही 25 मई को भूमिपूजन किया जाएगा।
श्री मोरबी नंदन सेवा मंडल संस्था के सचिव अमित अग्रवाल ने निशान यात्रा और 8 जून को होने वाले आयोजन को लेकर डीजी महाराजा न्यूज़ को बताया कि कथा आयोजन को लेकर भूमि पूजन भी होने जा रहा है । और भूमि पूजन के तुरंत बाद एक विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी जो खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचेगी और वहाँ से वापस आयोजन स्थल पर आएगी। 19 मई को भी निशान यात्रा निकाली गई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह अमरपुरा से जीवनी मंडी मंदिर तक गई थी। जिसमें लगभग हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और जगह-जगह पर लोगों को कथा के आयोजन को निमंत्रण पत्रों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन भारत में पहली बार होने जा रहा है। और कथा आयोजन के व्यास महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज होंगे जो जयपुर राजस्थान से हैं। और कथा आयोजन में पन्द्रह हजार श्रद्धालुओं के बैठने व्यवस्था की जायेगी। श्री मोरबी नंदन सेवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल और अन्य सदस्य मुरारी लाल गोयल मनीष अग्रवाल आलोक आर्य आदि ने आगरा वासियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।