सेंट जोन्स चौराहे के पास श्री महाकालेश्वर भैरव नाथ मंदिर में रंग बिरंगी बर्फ से बाबा भोले नाथ की आकृति बनाई गयी. जिसे देखने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. वहीँ मंदिर प्रान्गण भी बाबा महादेव के जैकारों से गुंजायमान हो उठा.

आगरा के सेंट जोन्स चौराहे पर स्थित श्री महाकालेश्वर भैरव नाथ मंदिर के नाम से एक प्रसिद्द मंदिर जाना जाता है. यहाँ हर वर्ष श्रावण माह में बाबा महादेव का अलग अलग तरह से हर सोमवार श्रृंगार किया जाता है जिसे देखने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है,
इस वर्ष भी बाबा महादेव के इस दिव्य रूप के दर्शन करने के लिए भक्त दूर दूर से मंदिर पहुंचे जहां बाबा महादेव को रंग बिरंदी बर्फ की सिल्लियों से सजाया गया था. वहीँ मंदिर प्रान्गण बाबा महादेव के जैकारों से गुंजायमान हो उठा.