ताज नगरी आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से कराए जा रहे निर्माण कार्य पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में शाहगंज वार्ड क्षेत्र में ऐसे एक निर्माण को सील किया गया जिसको रिहाई की जगह व्यवसाय रूप में प्रयोग किया जा रहा था
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई का चाबुक चलाया जा रहा है जिसको लेकर आगरा विकास प्राधिकरण की टीम सक्रिय रूप से चेकिंग कर ऐसे सभी निर्माण कार्य को चिन्हित कर रही है जो नियम विरुद्ध तरीके से किये जा रहे हैं या जो बिना अनुमति लिए किए जा रहे हैं ऐसे ही एक निर्माण क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने भवन को सील कर दिया करवाई शाहगंज वार्ड में की गई है आगरा विकास प्राधिकरण की टीम को सूचना मिली थी कि भवन स्वामी द्वारा रिहाइश क्षेत्र को व्यवसायिक में बदल दिया गया है जिसको मौके पर जाकर विभागीय अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया