Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeक्राइमशाहगंज थाना क्षेत्र के चौकी सराय ख्वाजा का मामला , वीडियो बनाने...

शाहगंज थाना क्षेत्र के चौकी सराय ख्वाजा का मामला , वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपियों पर नहीं की पुलिस ने कार्यवाही

शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा में रहने वाली एक महिला के साथ उसके पड़ोसियों ने अश्लीलता की, वीडियो बनाई दबाव बनाया, महिला ने चौकी से लेकर थाने पर लिखित में शिकायत की, और जब चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो महिला ने आत्महत्या करके जीवन लीला समाप्त कर ली..इस मसले पर पीड़ित परिवार के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप है

जरा गौर से देखें, इन मासूमों को दादी की गोद में बैठा बेटा और दादी के बिल्कुल ठीक बगल में बैठी पांच साल की बेटी.. इन दोनों मासूमों को नहीं मालूम है कि 12 दिन पूर्व उनके सिर  से उनकी मां का साया उठ चुका है.. दरअसल यह परिवार शाहगंज थाना क्षेत्र के चौकी सराय ख्वाजा इलाके का रहने वाला है.. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसकी वीडियो बनाई… महिला के साथ अश्लीलता की…दरवाजे पर साउंड बजाकर अश्लील गाने सुनाए गए.. महिला पर अनैतिक दबाव बनाया गया…इस पूरे प्रकरण की शिकायत चौकी पर लिखित रूप से की गई.. मगर चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने जब  कोई कार्यवाही नहीं की तो महिला ने फांसी का फंदा चूम लिया और जीवन लीला समाप्त कर ली..

कई बार पंचायत की गई.. महिला अपनी लोकलाज और आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर चौकी पर गुहार लगाती रही.. पीड़ित परिवार के आरोप है की चौकी इंचार्ज सराय ख्वाजा और अन्य पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा.. उल्टा पीड़ित परिवार का आरोप है कि के चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज हरेंद्र ने आरोपियों से सांठ गाँठ  करके आरोपियों से ऐसी लगवाई और उल्टा पीड़ित परिवार को आरोपियों से पांच लाख रूपये  दिलवाने और लालच देने के साथ समझौते का दबाव बनाया

दोनों मासूमों के सिर  से मां का साया उठ चुका है…मृतका  का चीख चीख कर कह रही थी कि उसके साथ हददर्जे  की बदतमीजी हुई…आरोपी पड़ोस के रहने वाले हैं.. दबंग हैं.. जो लगातार दबाव बना रहे हैं.. मगर पीड़ित परिवार और मृतका के पति का गंभीर आरोप है चौकी की पुलिस इधर-उधर टहलाती रही.. 12 दिन से ऊपर का समय बीत चुका है.. खबर छपने के बाद अब शाहगंज पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है…मृतका  के परिवार को कार्यवाही का आश्वासन दिया जा रहा है..

इस पूरे घटनाक्रम और पीड़ित परिवार के आरोप  से यह बात स्पष्ट हो गई है कि पुलिस मनमानी पर उतर आई है.. शासनादेश और अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है.. महिला से संबंधित गंभीर अपराधों को भी पुलिस हल्के से ले रही है… पर अब देखना होगा कि इस घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज सराय ख्वाजा हरेंद्र के खिलाफ पुलिस अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं ||

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments