ताजनगरी आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण और नगर निगम अपने दायित्वों के प्रति बिलकुल गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए हैं।इसका लाभ भू माफिया दबंग और गैर जिम्मेदार लोग बिना किसी डर के ले रहे हैं।ऐसा ही एक प्रकरण शाहगंज क्षेत्र में देखने को मिला है जहां कॉलोनी के ही कुछ एक लोगों ने मिलकर पार्क पर अवैध निर्माण करा दिया है।लेकिन इसके जिम्मेदार अधिकारी इस निर्माण से वाकिफ ही नहीं हैं।

ताज नगरी आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण और नगर निगम का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आ रहा है। मामला शाहगंज क्षेत्र की जनता कॉलोनी का है जहां विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित कॉलोनी के पार्क में कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर प्राधिकरण में कई शिकायतें दी गई हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इसका नतीजा लोग बिना किसी डर के अवैध निर्माण कर रहे हैं।डीजी महाराजा न्यूज की टीम ने अवैध निर्माण को लेकर कॉलोनी में पड़ताल की तो पार्क में अवैध निर्माण चल रहा था जो कि विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा स्वीकृत कराए किए जा रहा था ।और निर्माण कर्ताओं ने विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्ट होने का आरोप भी लगाया।